

पश्चिम बंगाल के चार जिलों के 30 निर्वाचन क्षेत्रों और असम की 39 सीटों पर होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिये सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम पर हवाई निगरानी की जा रही है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल और असम में कल एक अप्रैल यानी गुरुवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिये मतदान होना है। निर्वाचन आयोग ने शंतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए यहां सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। बंगाल की हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम में सुरक्षा के अतिरिक्त और कड़े प्रबंध किये गये है। मतदान से पहले सुरक्षा का जायजा लेने के लिये यहां हेलीकॉप्टर से भी निगरानी की जा रही है। मतदान के दिन भी यहां हवाई निगरानी की जा सकती है। इसके लिये यहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
बता दें कि विधान सभा चुनाव के लिये कल पश्चिम बंगाल के चार जिलों की 30 सीटों के लिये दूसरे चरण का मतदान होना है जबकि असम में 39 सीटों के लिये वोटिंग होगी। बंगाल में कुल 171 और असम में 345 उम्मीदवार मैदान में है। बंगाल में 75,94,549 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करके 171 उम्मीदवारों का सियासी भविष्य तय करेंगे।
इन विधान सभा चुनावों में बंगाल की नंदीग्राम सबसे हाई प्रोफाइल सीट है। यहां टीएमसी सुप्रीमो ममती बनर्जी और टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला है। नंदीग्राम को शुभेंदु के गढ़ माना जाता रहा है लेकिन ममता बनर्जी ने अपनी पारंपरिक सीट भवानीपुर को छोड़कर नंदीग्राम से लड़ने का ऐलान करके यहां का मुकाबला दिलचस्प बना दिया है।
दूसरे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने कि लिये केंद्रीय बलों की कुल 800 कंपनियां तैनात की गई हैं। हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम को संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र माना गया है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। यही नहीं एक हेलीकॉप्टर से इलाके में निगरानी भी की जा रही है।