लोकसभा चुनाव को लेकर भारत–नेपाल के उच्चाधिकारियों की हाई लेवल बैठक महराजगंज में, जानिए कैसे कराएंगे निष्पक्ष चुनाव

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारत–नेपाल के उच्चाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 April 2024, 5:38 PM IST
google-preferred

महराजगंज: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से आज महराजगंज जिला मुख्यालय स्थित एक निजी होटल में गोरखपुर जोन के एडीजी डॉक्टर केएस प्रताप कुमार की अध्यक्षता में भारत व नेपाल के उच्चाधिकारियों की एक बैठक की गई।

जिसमें नेपाल के रूपंदेही, नवलपरासी, कपिलवस्तु एवं भारतीय क्षेत्र के महराजगंज, सिद्धार्थनगर जिले सहित बिहार राज्य के पश्चिमी चंपारण के अधिकारी मौजूद रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक में चुनाव के दौरान आपसी सामंजस्य बनाकर गड़बड़ी पैदा करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने, सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने पर सहमति बनी।

भारत-नेपाल की खुली सीमा को देखते हुए संवेदनशील रास्तों पर कड़ी नजर बनाए रखने, सीमावर्ती क्षेत्र में अराजकतत्वों एवं घुसपैठियों पर रोक लगाने, जाली करेंसी, अवैध शराब, मादक पदार्थ एवं अवैध असलहों पर कड़ाई से रोक लगाए जाने को लेकर चर्चा की गई।

जिस पर नेपाल के भी अधिकारियों ने पूरा सहयोग देने व सामंजस्य बनाकर सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं बार्डर की सुरक्षा को लेकर सहमति जताई।
बातचीत करते हुए गोरखपुर जोन के एडीजी केएस प्रताप ने बताया कि लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करने के उद्देश्य से आपसी सहयोग के लिए नेपाल के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

जिसमें सीमावर्ती क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम लगाने एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। दोनों देशों को अधिकारियों ने आपसी सहयोग के जरिए सामंजस्य स्थापित कर बा बार्डर की सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर सहमति जताई है।

बैठक में डीआईजी जोन, महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना, सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा सहित नेपाल और बिहार के भी अधिकारी मौजूद रहे। 

Published :