Odisha Train Tragedy: ओडिशा रेल हादसे की उच्च स्तरीय जांच शुरू, आखिर कैसे हुआ भीषण हादसा? जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

रेलवे ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे की उच्च स्तरीय जांच शुरू की है, जिसकी अध्यक्षता दक्षिण-पूर्वी सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तीन ट्रेनों की टक्कर में अब तक 300 मौतें
तीन ट्रेनों की टक्कर में अब तक 300 मौतें


नयी दिल्ली: रेलवे ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे की उच्च स्तरीय जांच शुरू की है, जिसकी अध्यक्षता दक्षिण-पूर्वी सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे।

रेलवे सुरक्षा आयुक्त नागर विमानन मंत्रालय के अधीन काम करता है और इस प्रकार के सभी हादसों की जांच करता है।

यह भी पढ़ें | Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी, 100 से अधिक शवों की नहीं हो सकी शिनाख्त, जानिये ये अपडेट

रेलवे के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, ‘‘एसई (दक्षिण-पूर्वी) सर्किल के सीआरएस (रेलवे सुरक्षा आयुक्त) ए एम चौधरी हादसे की जांच करेंगे।’’

यह भी पढ़ें | Deadliest Train Accidents in India: ओडिशा ट्रेन हादसा भारतीय इतिहास की सबसे भीषण दुर्घटनाओं में एक, यहां डालिये हादसों पर एक नजर

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 280 हो गई। इस हादसे में 900 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा किस वजह से हुआ, लेकिन सूत्रों ने संकेत दिया है कि इसका संभावित कारण सिग्नल में गड़बड़ी होना है।










संबंधित समाचार