Cyclone Nivar: चक्रवात निवार से निपटने के लिये तमिलनाडु में व्यापक तैयारियां, कई जिलों में अलर्ट, जानिये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

चक्रवाती तूफान निवार के कल बुधवार को तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के तटीय इलाकों से टकराकर गुजरने वाला है। इस तूफान से निपटने के लिये वहां व्यापक तैयारियां की गयी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान निवार के कल बुधवार को तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के तटीय इलाकों से टकराकर गुजरने वाला है। इसके लिये संभावित प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव के लिये युद्धस्तर पर तैयारी की जा चुकी है। तमिलनाडु के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों से सुरक्षित स्थानों में रहने को कहा गया है। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एनडीआरएफ की कुल 30 टीमों को तैनात किया गया है

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान निवार के कारण तमिलनाडु, पुड्डुचेरी के आसपास के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार करीब 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।  तूफान के अलर्ट के बाद मछुआरों को समुद्र किनारे ना जाने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें | Cyclone Nivar: तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों से टकराया निवार चक्रवात, चेन्नई में तेज बारिश, जानिये ताजा अपेडट

तूफान के खतरे को देखते हुए पूरे पुडुचेरी में आज रात 9 बजे से 26 नवंबर की सुबह 6 बजे तक एहतियातन धारा-144 लगाने की घोषणा की गई है। इस दौरान केवल दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। केवल दूध, पेट्रोल स्टेशन और फार्मेसियों को संचालित करने की अनुमति रहेगी। 

तमिलनाडु के कुड्डालोर के आपदा निगरानी जोनल अधिकारी ने कहा कि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को चक्रवात आश्रयों में स्थानांतरित करने के लिए कहा। प्रत्येक ब्लॉक / पंचायत में, जोनल टीमों को तैनात किया गया है जो सड़कों की सफाई, बिजली के खंभे आदि स्थापित कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें | Cyclone Nivar: चक्रवात निवार आज मचा सकता है भारी तबाही, अलर्ट जारी, चेन्नई के लिये उड़ाने रद्द, जानिये जरूरी अपडेट

चक्रवाती तूफान निवार से निपटने और राहत व बचाव कार्यों के लिये आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एनडीआरएफ की कुल 30 टीमों को तैनात किया गया है, जो जरूरी तैयारियों में जुटी हुई है। 

पीएम ने केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। राज्य सरकार ने सात जिलों में अंतर जिला बस सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। कुछ जिलों में ट्रेनें भी आंशिक या पूरी तरह रद कर दी गई हैं। 
 










संबंधित समाचार