

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के 300 से अधिक ठिकानों पर भीषण हमला किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
येरुशलम: इजरायल और हिजबुल्लाह (Israel Hezbollah War) के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह (Hezbollah Israel Conflict) पर दवाब बनाने के लिए उसके 300 से अधिक ठिकानों पर भीषण हमला किया है, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए हैं। जबकि 400 से अधिक घायल होने की खबर है। इस बात की पुष्टि लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने की।
इजरायल के सैन्य प्रवक्ता ने दी थी चेतावनी
बता दें कि लेबनान में पेजर ब्लास्ट और वॉकी-टॉकी धमाके के अगले ही दिन इजरायली स्ट्राइक (Israel strike)से बौखलाए हिजबुल्लाह ने येरूशलम (Jerusalem)पर रविवार और सोमवार को घातक प्रहार किया था। जिसके जवाब में इजरायली सेना ने अब पलटवार करते हुए हिजबुल्लाह को मुंह तोड़ जवाब दिया और सबसे बड़ा हमला किया है।
इजराइल ने किया बड़ा दावा
जानकारी के मुताबिक, हमलों से पहले इजरायल के सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने लेबनान निवासियों को चेतावनी दी थी कि वे क्षेत्र को तुरंत खाली कर दें, क्योंकि वह हमला करने वाले हैं। इजराइल ने दावा किया कि हिजबुल्ला (Hezbollah) ने वहां हथियार जमा कर रखे हैं और उसने भयावह हमलों की चेतावनी दी है।
नजीब मिकाती ने की हमले की निंदा
इज़राइल रक्षा बल (IDF) की तरफ से सैन्य हमलों की घोषणा के तुरंत बाद लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती (Najib Mikati)ने हमलों को विनाशकारी योजना करार देते हुए निंदा की है।
मिकाती ने कैबिनेट मीटिंग में कहा, "लेबनान पर जारी इजरायली आक्रमण हर मायने में विनाश का युद्ध है और एक विनाशकारी योजना है जिसका उद्देश्य लेबनान के गांवों और कस्बों को नष्ट करना है।"