Jharkhand: झारखंड के निवर्तमान राज्यपाल रमेश बैस बोले उन्हें इस बात का रहेगा मलाल, जानिये पूरा मामला

झारखंड के निवर्तमान राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार को कहा कि उन्हें इस बात का मलाल रहेगा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बहुत अच्छे नेता हैं लेकिन राज्य में बड़े स्तर पर विकास कार्य नहीं हुए तथा वह राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में आवश्यक सुधार नहीं करवा सके। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 February 2023, 6:34 PM IST
google-preferred

रांची: झारखंड के निवर्तमान राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार को कहा कि उन्हें इस बात का मलाल रहेगा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बहुत अच्छे नेता हैं लेकिन राज्य में बड़े स्तर पर विकास कार्य नहीं हुए तथा वह राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में आवश्यक सुधार नहीं करवा सके।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैस ने महाराष्ट्र में राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभालने से पूर्व यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही।

उन्होंने कहा, ''झारखंड में सबसे अच्छी बात यह है कि यहां के लोग बहुत सीधे, सरल और अच्छे हैं लेकिन यहां से जाने से पूर्व इस बात का मलाल बना रहेगा कि यहां लाख कोशिश के बावजूद वह कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर नहीं करवा सके।''

बैस ने कहा, ''मैं व्यक्तिगत तौर पर मानता हूं कि हेमंत सोरेन बहुत अच्छे नेता हैं लेकिन राज्य के लिए कुछ बड़ा करने के लिए मेरे समझाने के बावजूद वह ऐसा नहीं कर सके तो मैं चाह कर भी कुछ कर नहीं सकता।''

Published : 
  • 16 February 2023, 6:34 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement