Helicopter Crash in Jammu: उधमपुर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलटऔर को-पायलट घायल

जम्मू के उधमपुर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में पायलट और को-पायलट दोनों घायल हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 September 2021, 1:26 PM IST
google-preferred

उधमपुरः ऊधमपुर में पत्नीटाप के ऊपरी इलाके शिवगढ़ धार में सेना का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हेलीकाप्टर का पायलट व को-पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण यह दुर्घटना हुई है। मौके पर पुलिस टीम पहुंची है और रेस्क्यू कर रही है। 

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम को तत्काल इलाके की ओर रवाना किया गया। उन्होंने कहा इलाके में अधिक कोहरा छाया हुआ है और खराब दृश्यता के कारण हेलीकॉप्टर कथित तौर पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ होगा।

इससे पहले ऊधमपुर जिला उपायुक्त इंदु कंवल चिब ने कहा- प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार हेलीकॉप्टर ने एहतियातन लैंडिंग कर ली है, लेकिन हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं।

इस बीच ऊधमपुर-रियासी पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सुलेमान चौधरी ने कहा कि हेलीकॉप्टर के दुर्घटना के बारे में सूचना मिली है और टीमों को मौके पर भेजा गया है। डीआईजी ने कहा कि इलाके में अधिक कोहरा छाये होने के कारण अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ या लैंडिंग के दौरान हादसे का का शिकार हुआ।

Published : 
  • 21 September 2021, 1:26 PM IST