Heeramandi: संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ को लेकर जानिये ये बड़ा अपडेट

संजय लीला भंसाली की एपिक ड्रामा वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 April 2024, 3:49 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की एपिक ड्रामा मच-अवेटेड पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी तवायफों की जिंदगी पर आधारित इस सीरीज से फैंस और सेलेब्स को काफी उम्मीदे हैं। 'हीरामंडी' के गाने, भव्य सेट और जबरदस्त कास्टिंग पहले से ही काफी चर्चा मै है।

ट्रेलर इस महीने की शुरुआत में रिलीज़ किया गया था और इसने प्रशंसकों को उस समय में पहुँचा दिया जब वेश्याएँ सम्राट के रूप में शासन करती थीं।

हीरामंडी एक ऐतिहासिक नाटक है जिसे प्रेम, शक्ति, विश्वासघात और स्वतंत्रता की खोज से जुड़ी एक महाकाव्य कहानी के रूप में वर्णित किया गया है। यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम के समय सामने आता है।

'हीरामंडी: द डायमंड बाजार'  के कलाकारों में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और ताहा शाह शामिल हैं। 

फरदीन खान ने किया धांसू कमबैक

फरदीन खान, हीरामंडी से 14 साल के लंबे गैप के बाद कमबैक कर रहे हैं। ऐसे में ईशा देओल ने अपनी पोस्ट में फरदीन का इंडस्ट्री में वेलकम किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सीरीज में हर चीज और हर इंसान फैबुलस है। 

'हीरामंडी' की बात करें तो इसके सेट से लेकर इसके गाने भी काफी शानदार हैं। सीरीज 1940 के दशक में ब्रिटिश राज के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लाहौर के शाही मोहल्ले हीरामंडी के तवायफों की जिंदगी पर बेस्ड है। सीरीज की स्टार कास्ट भी काफी बेहतरीन है। 

Published : 
  • 27 April 2024, 3:49 PM IST

Advertisement
Advertisement