Snowfall in Jammu Kashmir: पीरपंजाल पर्वत श्रृंखला में भारी बर्फबारी, मुगल रोड को किया गया बंद

जम्मू-कश्मीर पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला में भारी बर्फवारी के बाद मुगल रोड को बंद कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 December 2020, 3:39 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला में एक बार फिर शनिवार को भारी बर्फवारी हुई है। पीर पंजाल में हुई बर्फबारी के बाद पुंछ से शोपियां को जोड़ने वाली प्रसिद्ध मुगल रोड पर आवागमन अवरुद्ध हो गया है।

पर्वत श्रृंखला का राजौरी जिला क्षेत्र बर्फबारी के कारण सफेद नजर आ रहा है है। मौसम की स्थिति के बाद ऐतिहासिक मुगल रोड को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट देखी गई है।

आवागमन बाधित होने से लोगों की समस्याएं पहले से ज्यादा बढ़ गई हैं। मुगल रोड के साथ ही कुछ अन्य इलाकों में भी भारी बर्फबारी दर्ज की गई है।