गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश, सूत्रपाड़ा में हुई 14 घंटों में 345 मिमी बारिश

गुजरात के राजकोट, सूरत और गिर सोमनाथ जिलों समेत कई हिस्सों में मंगलवार को भारी से अत्यधिक भारी बारिश हुई। इस दौरान कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई और समान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 July 2023, 7:59 AM IST
google-preferred

अहमदाबाद: गुजरात के राजकोट, सूरत और गिर सोमनाथ जिलों समेत कई हिस्सों में मंगलवार को भारी से अत्यधिक भारी बारिश हुई। इस दौरान कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई और समान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि राज्य के गिर सोमनाथ जिले की सूत्रपाडा़ तालुका में बीते 14 घंटों में मंगलवार सुबह छह बजे तक सबसे अधिक 345 मिलीमीटर बारिश हुई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों के दौरान राज्य के अलग-अलग इलाकों, खासकर सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है।

राज्य प्रशासन ने गुजरात में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति और समग्र मानसून की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की।

 

Published : 

No related posts found.