बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बनने से ओडिशा में भारी बारिश की आशंका

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा के दक्षिणी हिस्से में तट के पास बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने के बाद राज्य में भारी बारिश होने की आशंका जताई है।

Updated : 25 July 2023, 10:27 AM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा के दक्षिणी हिस्से में तट के पास बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने के बाद राज्य में भारी बारिश होने की आशंका जताई है।

आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा, ‘‘चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के कारण राज्य के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है...। इस प्रणाली के 26 जुलाई के आसपास दबाव की स्थिति के रूप में केंद्रित होने का अनुमान है।’’

बुलेटिन में बताया गया है कि मंगलवार सुबह तक मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, रायगड़ा, गजपति और गंजाम में भारी वर्षा (सात से 11 सेंटीमीटर) होने के आसार हैं, जबकि ओडिशा के दक्षिणी अंदरूनी इलाकों में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

आईएमडी ने ओडिशा में मंगलवार और बुधवार के लिए ‘ऑरेंट अलर्ट’ (तैयार रहें) जारी किया है। विभाग ने बताया कि 25 जुलाई को गजपति, गंजाम, पुरी, मलकानगिरी, कोरापुट और रायगड़ा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (सात से 20 सेंटीमीटर) हो सकती है।

आईएमडी ने नबरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, बलांगीर, नयागढ़, खोरधा, कटक, जगतसिंहपुर और मयूरभंज जिलों में भारी वर्षा का ‘येलो अलर्ट’ (ताजा जानकारी रखें) जारी किया है।

 

Published : 
  • 25 July 2023, 10:27 AM IST

Related News

No related posts found.