Weather Update: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में सुबह से तेज बारिश, सड़कों पर जलभराव से ट्रैफिक जाम, जानिये मौसम से जुड़े ये अपडेट

राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गुरूवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण जलभराव से कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 July 2023, 10:37 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कुछ दिनों से तपन और उमस से जूझ रहे दिल्ली वासियों के लिये गुरूवार की सुबह राहत लेकर आई। दिल्ली और आसपास के कई क्षेत्रों में सुबह से तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग स्थानों पर आज पूरे दिन हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश जारी रहने की संभावना है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है और आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। सुबह के वक्त यहां अंधेरा छाया हुआ है, जिससे मौसम में नरमी और तापमान में गिरावट देखने को मिली है। 

मौसम विभाग की माने तो दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अगले पांच दिन तक रुक-रुक के बारिश होने की संभावना है। यह कहीं तेज से हल्की बारिश होगी। 8 जुलाई को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। 

दिल्ली के कई इलाकों में पांच दिन तक अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच बना रहेगा।

Published : 
  • 6 July 2023, 10:37 AM IST

Related News

No related posts found.