लगातार बारिश से बेहाल हुई मुंबई, जनजीवन अस्त-व्यस्त

मुंबई में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव हो गया है साथ ही लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 June 2018, 9:29 AM IST
google-preferred

मुंबई: मुंबई में रविवार शाम से लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गया है, जिससे  लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से एक बार फिर जन जीवन प्रभावित हो गया है। 

बारिश का पानी रेल लाइन पर भी भर गया है जिससे लोकल ट्रेन 15-20 मिनट देरी से चल रही है। हालांकि अभी तक किसी ट्रेन के रद्द करने की सूचना नहीं है। इसके साथ ही कई  स्कूल-कालेज में छुट्टी कर दी गई है। 

सड़को पर पानी भरने से लोगो को हो रही है परेशानी

बारिश का पानी सड़कों पर भर जाने से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सड़क पर इतना पानी भर गया है कि यह नदी जैसा बन गया है। भारी बारिश की वजह से हवाई यातायात पर भी बुरा असर हुआ है। कई फ्लाइटे देरी से चल रही है। 

बारिश के पानी से जगह-जगह जलजमाव

भारी बारिश को कारण मुबंई के एमजी रोड इलाके में पेड़ गिरने से 2 की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए।

Published : 

No related posts found.