देवरिया में गर्मी का कहर, गोरखपुर से गौरी बाजार जा रहे टेंपो में लगी भीषण आग, जलकर खाक

देवरिया समेत उत्तर प्रदेश के कई जिले भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं और आग की घटनाएं आम हो गई है। देवरिया में एक ऐसी ही घटना से हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 June 2024, 8:13 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद में भीषण गर्मी का कहर जारी है। आग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रहा है। बुधवार शाम को लगभग 6:30 बजे गोरखपुर से गौरी बाजार आ रहे एक टेंपों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते टेंपो जलकर राख हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना गौरी बाजार थाना क्षेत्र की है। सीएनजी ऑटो में भीषण आग खरोह चौराहे के समीप पेट्रोल पंप के सामने लगी। यहां गौरी बाजार गोरखपुर मार्ग पर गोरखपुर से गौरी बाजार आ रहे सीएनजी टेंपो में अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गयी। ऑटो में बैठे पैसेंजर्स एवं चालक जैसे-तैसे जान बचाकर भागे।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग एवं स्थानीय पुलिस टीम ने बड़ी मशक्क से आग पर काबू पाया, जिससे बड़ी दुर्घटना बच गई। लेकिन टेंपो मौके पर ही जलकर खाक हो गया।

Published : 

No related posts found.