Agra Crime News: आगरा में दिल दहला देने वाली खबर, दहेज के लिए किया बुरी तरह प्रताड़ित

आगरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां दहेज के लिए एक महिला को बेरहमी से प्रताड़ित किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 March 2025, 5:31 PM IST
google-preferred

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यह घटना न्यू आगरा इलाके की है, जहां पूजा नाम की महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पूजा की शादी 8 मार्च 2019 को कृष्णा नाम के युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही उसके पति और ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,पूजा ने बताया कि शुरू में उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज में अतिरिक्त पैसे की मांग की। जब पूजा ने पैसे देने से इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद पूजा के माता-पिता ने समझौता करके उसे ससुराल भेज दिया, लेकिन वहां भी उसकी परेशानियां जारी रहीं। पूजा को पता चला कि उसके पति का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध है। जब उसने इसका विरोध किया तो उसके पति और ससुराल वालों ने फिर से दहेज की मांग की। हाल ही में बुधवार की सुबह पूजा के पति ने उसे बिजली का झटका देकर गंभीर रूप से घायल करने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी।

आगरा थाने में मामला दर्ज

इस घटना के बाद पूजा ने न्यू आगरा थाने में मामला दर्ज कराया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया है और जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की उचित जांच की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Published : 
  • 22 March 2025, 5:31 PM IST