Murder In Patna: पटना वासियों का दहला दिल! सामने आया हत्या का खौफनाक मामला; जानें पूरी खबर
बिहार की राजधानी पटना में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पटना: बिहार की राजधानी पटना के लाला भरसारा गांव में सोमवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान संतोष कुमार के रूप में हुई है, जो पहले से ही हत्या के एक मामले में सजा काटकर जेल आया था। वह पिछले 16 सालों से जेल में सजा काट रहा था और करीब 8 महीने पहले ही जेल से बाहर आया था। इस बार उसकी जान दूसरे अपराधी के हाथों चली गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, संतोष को रात में कुछ लोग घर से बुलाकर गांव के बाहर ले गए। वहां एक मंदिर के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संतोष के सिर में गोली मारी गई है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हत्या किसी पुराने विवाद का नतीजा हो सकता है। घटना की सूचना मिलते ही पालीगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस अधीक्षक ने घटना का लिया जायजा
यह भी पढ़ें |
Bihar News : युवती का खोया iPhone , तो दिखाया ऐसा पागलपन; सभी देखते ही हैरान
पुलिस अधीक्षक उमेश्वर कुमार चौधरी ने बताया कि भरसारा गांव के बाहर मंदिर के पास एक युवक का शव बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इसके साथ ही फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम भी जांच के लिए मौके पर भेजी गई है।
मृतक हत्या के मामले में दोषी करार
उमेश्वर कुमार ने बताया कि मृतक पहले भी हत्या के एक मामले में दोषी करार दिया जा चुका है, जिसके चलते उसे 16 साल जेल में रहना पड़ा था। आरोप है कि संतोष कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था। पुलिस ने बताया कि उसके परिवार की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। हालांकि पुलिस खुद मामले की जांच कर रही है और सभी संभावित सुरागों पर काम कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Bihar News : बिहार में पति की दिल दहला देने वाली करतूत, मामला जान कांप जाएगी रूह
स्थानीय निवासियों के अनुसार संतोष के हत्यारों का पता लगाने के लिए पुलिस ने सभी संभावित गवाहों से पूछताछ शुरू कर दी है। सुराग जुटाने के लिए आसपास के इलाके में भी जांच की जा रही है। संतोष की हत्या की घटना से गांव के लोग स्तब्ध हैं और उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
इस बीच पुलिस ने मौके से कई प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए हैं। जानकारी के अनुसार संतोष का नाम पहले से ही विवादों में रहा है और उसकी हत्या का मुख्य कारण पुराना विवाद हो सकता है।