भगोड़े शराब कारोबारी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई
उच्चतम न्यायालय में शराब कारोबारी विजय माल्या की याचिका की सुनवाई मंगलवार को टल गई। मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले की सुनवाई आज स्थगित कर दी।

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय में शराब कारोबारी विजय माल्या की याचिका की सुनवाई मंगलवार को टल गई। मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले की सुनवाई आज स्थगित कर दी। अब इस मामले की सुनवाई होली की छुट्टी के बाद होगी।
यह भी पढ़ें |
अयोध्या फैसले के खिलाफ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने दायर की क्यूरेटिव पेटिशन
Supreme Court adjourns the plea of liquor baron Vijay Mallya seeking a stay on the proceedings initiated by the Enforcement Directorate (ED) to declare him a fugitive economic offender and confiscate his assets. Matter to be heard in March after Holi break of the court. pic.twitter.com/JGmY1v2QZS
यह भी पढ़ें | निर्भया की मां ने दायर की हस्तक्षेप याचिका, कहा- दोषी कानूनी दांवपेंच खेलकर सजा से बच रहे
— ANI (@ANI) February 18, 2020
यह भी पढ़ें: निर्भया केस चारों गुनहगारों का तीसरा डेथ वॉरंट जारी, 3 मार्च सुबह 6 बजे होगी फांसी
माल्या ने भारत में अपनी संपत्ति जब्त करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शुरू की गई कार्रवाई के खिलाफ याचिका दाखिल की है। (वार्ता)