भगोड़े शराब कारोबारी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई

डीएन ब्यूरो

उच्चतम न्यायालय में शराब कारोबारी विजय माल्या की याचिका की सुनवाई मंगलवार को टल गई। मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले की सुनवाई आज स्थगित कर दी।

विजय माल्या (फाइल फोटो)
विजय माल्या (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय में शराब कारोबारी विजय माल्या की याचिका की सुनवाई मंगलवार को टल गई। मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले की सुनवाई आज स्थगित कर दी। अब इस मामले की सुनवाई होली की छुट्टी के बाद होगी।

यह भी पढ़ें: निर्भया केस चारों गुनहगारों का तीसरा डेथ वॉरंट जारी, 3 मार्च सुबह 6 बजे होगी फांसी
माल्या ने भारत में अपनी संपत्ति जब्त करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शुरू की गई कार्रवाई के खिलाफ याचिका दाखिल की है। (वार्ता) 










संबंधित समाचार