गांव में मिला काला तेंदुआ स्वस्थ, लगेंगे निगरानी उपकरण, जानिये पूरा अपडेट

गोवा में हाल में एक गांव में मिला काला तेंदुआ स्वस्थ है और उसे दक्षिण गोवा में नेत्रावली वन्यजीव अभयारण्य में छोड़ा जाएगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 April 2023, 4:09 PM IST
google-preferred

पणजी: गोवा में हाल में एक गांव में मिला काला तेंदुआ स्वस्थ है और उसे दक्षिण गोवा में नेत्रावली वन्यजीव अभयारण्य में छोड़ा जाएगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस काले तेंदुए पर निगरानी उपकरण लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

दक्षिण गोवा के क्वेपम में बल्ली गांव में काले तेंदुए के नजर आने के बाद एक अप्रैल को उसे पकड़ा गया।

वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गोवा और कर्नाटक के वन विभाग काले तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उसके शरीर पर चिप आधारित उपकरण लगाने पर देहरादून स्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) के साथ काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पकड़े गए काले तेंदुए की स्वास्थ्य स्थिति अच्छी है। वह बोंदला चिड़ियाघर (उत्तरी गोवा में) में निगरानी में है।’’

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को ट्विटर पर बताया था कि उन्होंने काले तेंदुए के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए कर्नाटक से डॉक्टरों को बुलाया है।

 

Published : 

No related posts found.