Health Tips: सेहत के लिए हानिकारक हो सकती ये आदतें, जानिये कैसे रोके अपना बुढ़ापा

admin

सेहत के लिए खान पान और अच्छी आदतें बहुत महत्वपूर्ण हैं। यह आपके शारीरिक और मानसिक शक्ति बढ़ाने में मदद करती है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सेहतमंद बने रहने के अपनाएं उपाय (फाइल फोटो)
सेहतमंद बने रहने के अपनाएं उपाय (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: बढ़ती उम्र के साथ सेहत का खास ख्याल रखना अति आवश्यक है। अच्छी सेहत से आपको शारीरिक, मानसिक और आत्मिक शक्ति की प्राप्ति होती है। अच्छी आदतें जैसे कि नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद, स्वस्थ खान-पान और स्थिर मानसिक स्थिति को बनाए रखना महत्वपूर्ण है।

डाइनामाइट न्यूज की इस खास रिपोर्ट में पढ़िए कुछ ऐसी आदतों के बारे में जिनकों छोड़कर आप एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।  

नियमित व्यायाम ना करना

नियमित तौर पर व्यायाम करना आपके शरीर के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। रोजाना व्यायाम करने से मांसपेशियों में मजबूती आती है। इसके साथ ही आपको शारीरिक और मानसिक शांति का भी अनुभव होता है। पर्याप्त शारीरिक गतिविधि न करने से व्यक्ति में मधुमेह विकसित होने का खतरा बढ़ सकता है। 

नशा और धूम्रपान से दूर रहना

नशा और धूम्रपान करने से आपके शरीर को काफी खतरनाक अंजाम तक ले जा सकती है। नशा और धूम्रपान करने से शरीर को काफी नुकसान पहुंचता है और आपका शरीर कमजोर हो जाता है। इसलिए नशे और धूम्रपान की बुरी आदत तुरंत छोड़ देने में ही आपकी भलाई है।

पर्याप्त नींद ना लेना

पर्याप्त समय तक नींद ना लेने से आपको पूरे दिन शारीरिक और मानसिक तौर पर थकावट महसूस हो सकती है। नींद पूरी ना करने से आप बीमार भी पड़ सकते हैं। इनमें हृदय रोग और स्ट्रोक से लेकर मोटापा और मनोभ्रंश तक शामिल हैं। इसके साथ ही आपका काम के प्रति भी कम लगाव रहेगा और और आप हर समय उबासी लेते रहेंगे। 

अधिक नमक का सेवन करना

सामान्य से अधिक मात्रा में नमक का सेवन हमारे स्वास्थ्य पर नुकसान पहुंचा सकता है। अधिक मात्रा में नमक का सेवन हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को बढ़ा सकता है। जिससे हार्ट डिजीज और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। ये किडनी की समस्याओं, हड्डियों को भी नुकसान दे सकता है और हमारी प्यास और स्वाद की भावना को प्रभावित कर सकता है।










संबंधित समाचार