दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, हुआ कोरोना टेस्ट

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को तबियत खराब होने के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया है। पढिये, पूरी खबर..

Updated : 16 June 2020, 12:02 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को तबियत खराब होने के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जैन को तेज बुखार और सांस लेने में शिकायत के बाद कल रात उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सत्येंद्र जैन का कोरोना वायरस टेस्ट भी कराया गया है, उनके टेस्ट की रिपोर्ट जल्द ही सामने आएगी। अभी अस्पताल में उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

सत्येंद्र जैन ने खुद ट्वीट कर अपने एडमिट होने की जानकारी भी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि तेज बुखार और सांस लेने में आ रही दिक्कत के बाद मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया हैॉ। मैं आपको ताजा जानकारी देता रहूंगा। (वार्ता)

 

Published : 
  • 16 June 2020, 12:02 PM IST

Advertisement
Advertisement