Jaunpur News: 1500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया हेड कांस्टेबल

यूपी के जौनपुर में 1500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ हेड कांस्टेबल पकड़ा गया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 7 September 2024, 9:48 AM IST
google-preferred

जौनपुर: एंटी करप्शन वाराणसी (Anti Curruption Varanasi) की टीम ने शुक्रवार को मछलीशहर कोतवाली पर तैनात मुख्य आरक्षी रंजन कुमार गुप्ता (Ranjan Kumar Gupta) को 1500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। रंजन कुमार के खिलाफ सिकरारा थाने (Sikrara) में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई से जिले भर के थानों में खलबली मच गई है।

फोन पर अरशद ने की शिकायत
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक मछलीशहर कोतवाली के मुजार गांव निवासी अरशद अहमद (Arshad Ahmed) ने भ्रष्टाचार निवारण टीम वाराणसी से फोन पर शिकायत की थी। उसने कहा कि मछलीशहर कोतवाली पर तैनात मुख्य आरक्षी रंजन कुमार गुप्ता उनके पासपोर्ट के आवेदन पर रिपोर्ट लगाने के एवज में 1500 रुपये घूस मांग रहा है।

शिकायत के बाद शुक्रवार दोपहर 12:38 बजे एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक राजेश यादव (Rajesh Yadav), नीरज कुमार सिंह, राकेश बहादुर सिंह एक दर्जन सादी वर्दी में सिपाहियों के साथ कोतवाली परिसर के बाहर पहुंचे। टीम ने लिखित नंबर के 500 के दो और 100 रुपये के पांच नोट पर केमिकल लगाकर पीड़ित को दे रखा था।

सादी वर्दी में पहुंचे सिपाही 
पीड़ित अरशद समयानुसार दीवान के पास पहुंचा। पीछे से चार पांच सिपाही सादी वर्दी में सिपाही भी आ गए। पीड़ित ने जैसे ही दीवान के हाथों में नोट पकड़ाया पीछे खड़े सिपाही ने उन्हें दबोच लिया। अन्य अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंच गए। उनको कमरे से बाहर लाकर हाथ धुलवाया तो पानी का रंग व हाथ लाल हो गया। टीम उन्हें लेकर सीधे सिकरारा थाने पहुंची और विधिक कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

Published : 
  • 7 September 2024, 9:48 AM IST

Related News

No related posts found.