

जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक दिहाड़ी मजदूर ने कथित रूप से अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक
सहारनपुर (उप्र): जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक दिहाड़ी मजदूर ने कथित रूप से अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने बताया कि पंजाब में दिहाड़ी मजदूरी करने वाला सोमपाल (45) बुधवार की देर रात अपने घर आया था। कुछ कहासुनी होने के बाद सोमपाल ने अपनी पत्नी कौशल (40) का गला रेत दिया और पत्नी की हत्या के बाद खुद फांसी लगा ली।
पुलिस के मुताबिक, घटना के समय इस दंपति के बेटे सूरज (17) और अनिकेत (18) घर के भीतर मौजूद थे और उन्होंने पुलिस को इस घटना की सूचना दी।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
No related posts found.