तेज रफ़्तार का कहर: भूसा लदी ट्राली से भिड़ी स्विफ्ट कार, एयर बैग ने बचाई जान

घुघली थाना क्षेत्र के बेलवा टीकर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ़्तार स्विफ्ट कार भूसा लदी ट्राली से टकरा गयी हैl जानें डायनामाइट न्यूज़ पर पूरी अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 May 2024, 6:52 PM IST
google-preferred

पुरैना (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के बेलवा टीकर पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ़्तार स्विफ्ट कार रोड पैर खड़ी भूसा लदी ट्राली से टकरा गयी।

इस हादसे में कार सवार युवकों की जान एयर बैग ने बचाई।

डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात घुघली की तरफ से तेज रफ़्तार एक स्विफ्ट कार आ रही थी।

अभी कार बेलवा पेट्रोलपंप के पास पहुंची ही थी की तभी वहां भूसा लदी ट्राली ख़राब होकर सड़क पर खड़ी थी।

कार चालक को लगा कि ट्राली चल रही है और उसने ओवरटेक करने के लिए स्पीड बढ़ा ली।

तभी दूसरी तरफ से एक बोलेरो आ गयी जिसको बचाने के चक्कर मे कार ट्राली मे जा भिड़ी। 

कार चालक ने एयर बैग खोल दिया जिससे सभी की जान बच गयी।

Published :