हाथरस: तंत्र-मंत्र, काला जादू, छात्र की बलि, किसने रची साजिश?

हाथरस में 9 वर्षीय छात्र की बलि दे दी गई। छात्र की हत्या काला जादू के लिए की गई। स्कूल प्रबंधन ने विद्यालय को प्रसिद्ध करने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 September 2024, 11:44 AM IST
google-preferred

हाथरस: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) जिले में 9 वर्षीय छात्र (Student) कृतार्थ की हत्या (Murder) का पुलिस (Police) ने सनसनीखेज खुलासा किया है। तंत्र-मंत्र और काले जादू (Balck Magic) को लेकर छात्र की हत्या (Murder) की गई थी। स्कूल प्रबंधक (School Management) का पिता तांत्रिक है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रबंधक के पिता का मानना था कि तंत्र-मंत्र और किसी बच्चे की बलि देने से उसके स्कूल की तरक्की होगी। इसलिए उसने कक्षा दो के छात्र की हत्या कर बलि (Sacrifice) दे दी। इसके बाद प्रबंधक अपनी कार में छात्र के शव को लेकर उससे ठिकाने लगाने जा रहा था। परिजनों की ओर से की गई शिकायत पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसकी कार से छात्र के शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने छात्र की हत्या का खुलास करते हुए प्रबंधक और उसके पिता सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

स्कूल प्रबंधक और उसके पिता सहित 5 लोग गिरफ्तार

एसपी कार्यालय का हुआ था घेराव

छात्र के परिजनों ने हत्याकांड के खुलासा की मांग को लेकर एसपी कार्यालय का घेराव किया था। परिजनों ने एसपी हाथरस से छात्र की हत्या की घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की थी। इस दौरान काफी संख्या महिलाएं भी मौजूद रही थी। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने एसपी कार्यलय के घेराव के कुछ घंटे बाद ही घटना का खुलासा कर दिया।

 

दरअसल, सहपऊ क्षेत्र के गांव रसगवां के डीएल पब्लिक स्कूल आवासीय विद्यालय में कक्षा 2 के 11 वर्षीय छात्र कृतार्थ पुत्र श्रीकृष्ण निवासी चुरसेन, थाना चंदपा हॉस्टल में रहकर पढ़ता था। सोमवार की सुबह उसके परिवार के लोगों को स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल ने यह सूचना दी कि छात्र कृतार्थ की तबीयत खराब है।

परिजनों को किया गुमराह

परिवार के लोग जब स्कूल पहुंचे तो कृतार्थ उन्हें नहीं मिला था। हॉस्टल संचालक दिनेश बघेल से छात्र कृतार्थ के बारे में पूछा था तो उसने इन लोगों को गुमराह किया। वह यह कहता रहा कि वह कृतार्थ को उपचार करने के लिए ले गया है। थोड़ी देर बाद इन लोगों ने सादाबाद के निकट दिनेश बघेल को उसकी कार सहित पकड़ लिया था।

कार की पिछली सीट पर छात्र कृतार्थ की शव पड़ा हुआ था। मृतक के शव को पुलिस ने वहीं से पोस्टमार्टम गृह भिजवा दिया था। कृतार्थ के पिता श्रीकृष्ण ने स्कूल संचालक दिनेश बघेल सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने छात्र कृतार्थ के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया कि छात्र की गला दबाकर हत्या की गई थी। उसकी गर्दन पर चोट के निशान थे।

पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस के अनुसार, प्रबंधक का पिता जशोधन भगत था और वह तंत्र-मंत्र करता था। इसी तंत्र-मंत्र और बलि देने के चक्कर में उसने छात्र कृतार्थ की हत्या कर दी। प्रबंधक दिनेश बघेल और उसके पिता जशोधन ने यह हत्या इसलिए की, क्योंकि उनको पता था कि तंत्र-मंत्र और बच्चे की बलि देने से उनका स्कूल और काम धंधा अच्छा चलने लगेगा। बताया जा रहा कि पूर्व में भी इन लोगो ने ऐसी घटना करने का प्रयास किया था, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 27 September 2024, 11:44 AM IST

Advertisement
Advertisement