Hathras Stampede: हाथरस हादसे का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर, जानिये पूरा अपडेट

यूपी के हाथरस में मची भगदड़ का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट में दायर याचिका में कई मांगें की गई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 July 2024, 1:18 PM IST
google-preferred

हाथरस: जिले में मंगलवार को सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में लगभग 125 लोगों की मौत का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। हादसे में कई लोग घायल हैं। इस मामले कोर्ट में याचिका दायर कर घटना की जांच की मांग की गई है। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस मामले में यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने की मांग की गई है।

सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल ने दाखिल याचिका में ऐसे समारोह के आयोजनों के लिए एक गाइडलाइन बनाये जाने की भी मांग की है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी याचिका 

इस घटना को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी याचिका दायर हुई है। इस मामले में अधिवक्ता गौरव ने चीफ जस्टिस अरुण को लेटर पिटीशन भेजा है और घटना की सीबीआई व न्यायिक जांच कराये जाने की मांग की गई है।

साथ ही इस हादसे में घायलों व मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की गई है।

Published : 
  • 3 July 2024, 1:18 PM IST

Advertisement
Advertisement