Hathras Stampede: हाथरस हादसे का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर, जानिये पूरा अपडेट
यूपी के हाथरस में मची भगदड़ का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट में दायर याचिका में कई मांगें की गई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट
हाथरस: जिले में मंगलवार को सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में लगभग 125 लोगों की मौत का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। हादसे में कई लोग घायल हैं। इस मामले कोर्ट में याचिका दायर कर घटना की जांच की मांग की गई है। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस मामले में यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें |
हाथरस भगदड़ को लेकर डीजीपी ने किया बड़ा खुलासा, जानें चौंकाने वाले सच, बाबा फरार
सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल ने दाखिल याचिका में ऐसे समारोह के आयोजनों के लिए एक गाइडलाइन बनाये जाने की भी मांग की है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी याचिका
यह भी पढ़ें |
Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ की जांच वाली याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, जानिये पूरा अपडेट
इस घटना को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी याचिका दायर हुई है। इस मामले में अधिवक्ता गौरव ने चीफ जस्टिस अरुण को लेटर पिटीशन भेजा है और घटना की सीबीआई व न्यायिक जांच कराये जाने की मांग की गई है।
साथ ही इस हादसे में घायलों व मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की गई है।