हाथरस गैंगरेपः पीड़िता का गांव सील, किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं, पुलिस का सख्त पहरा

हाथरस गैंगरेप को लेकर पूरे देश के लोगों में आक्रोश है। लोगों के बढ़ते रोष को देखते हुए पीड़िता के गांव को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 October 2020, 12:22 PM IST
google-preferred

हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप को लेकर पूरे देश के लोगों में आक्रोश है। लोगों के बढ़ते रोष को देखते हुए पीड़िता के गांव को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। 

किसी भी राजनीतिक, मीडिया या अन्य लोगों को गांव के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। इतना ही नहीं गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है जिसकी वजह से गांव का भी कोई व्यक्ति बाहर नहीं जा सकता है।

साथ ही दिल्ली के निर्भया गैंगरेप केस की वकील रही सीमा कुशवाहा भी बीते गुरूवार को हाथरस गैंग रेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रही थी लेकिन उन्हें  गांव से करीब 2 किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया और आगे नहीं जाने दिया। 

No related posts found.