हाथरस कांड: इलाहाबाद हाई कोर्ट की शरण में पहुंचा पीड़ित परिवार, जानिये क्या है कारण

डीएन ब्यूरो

हाथरस कांड में पीड़ित परिवार अब इलाहाबाद हाई कोर्ट की शरण में पहुंच गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये आखिर क्या है इसका कारण..

इलाहाबाद हाई कोर्ट (फाइल फोटो)
इलाहाबाद हाई कोर्ट (फाइल फोटो)


लखनऊ: हाथरस कांड में पीड़ित परिवार अब मजबूर होकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की शरण में पहुंच गया है। पीड़ित परिवार ने उच्च न्यायालय में एक अर्जी दाखिल की है, जिसमें लोगों से मिलने-जुलने की पूरी छूट दिए जाने और अपनी बात खुलकर रखे जाने की मांग की गयी है। 

पीड़ित परिवार की तरफ से सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र कुमार ने उच्च न्यायालय में यह अर्जी दाखिल की है। इसमें यह भी कहा गया है कि पुलिस-प्रशासन की बंदिशों के चलते पीड़ित परिवार घर में कैद सा होकर रह गया है। वह लोगों से मिल-जुल भी नही पा रहे हैं और अपनी बात भी नहीं रख पा रहे हैं।

अर्जी में पुलिस समेत प्रशासनिक अमले पर भी यह आरोप लगाये गये हैं कि वह पीड़ित परिवार को बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। साथ ही किसी से मिलने और बात करने को भी मना किया जा रहा है। 

हाई कोर्ट में दी गयी अर्जी में कहा गया कि इंसाफ पाने के लिए पीड़ित परिवार से बंदिशें हटना जरूरी है। इस मामले में अदालत से सरकार और प्रशासन को जरूरी निर्देश देने की अपील की गयी है ताकि पीड़ित परिवार लोगों से मिल-जुल सके व अपनी बात रख सके।
 










संबंधित समाचार