Haryana: कुरुक्षेत्र के भगवान परशुराम कॉलेज में छात्र की हत्या,आपस में भिंड़े दो ग्रुप

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के भगवान परशुराम कॉलेज में दो समूहों के बीच हुई लड़ाई में स्नातक पाठ्यक्रम बीए के द्वितीय वर्ष के एक छात्र की चाकू घोंपे जाने से मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 October 2023, 5:05 PM IST
google-preferred

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र के भगवान परशुराम कॉलेज में दो समूहों के बीच हुई लड़ाई में स्नातक पाठ्यक्रम बीए के द्वितीय वर्ष के एक छात्र की चाकू घोंपे जाने से मौत हो गई। 

उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार शाम को अर्बन एस्टेट के सेक्टर पांच स्थित कॉलेज की कैंटीन में छात्रों के बीच लड़ाई के दौरान हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदर थानेसर के थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि मृतक शिवम जींद जिले के बरौली गांव का रहने वाला था। वह अपने दोस्तों के साथ कॉलेज की कैंटीन में था कि तभी वहां छात्रों का दूसरा समूह आ गया।

उनमें से कुछ लोगों ने शिवम के एक साथी को अपशब्द कहें। जब शिवम ने इसका विरोध किया तो झगड़ा बढ़ गया और एक आरोपी ने कथित तौर पर उस पर चाकू से वार कर दिया।

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी एक दोपहिया वाहन पर फरार हो गए जबकि शिवम को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

Published : 
  • 5 October 2023, 5:05 PM IST

Related News

No related posts found.