

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अगले दिन बुधवार को मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। उनके लोक सभा चुनाव लड़ने के अटकलें जोर पकड़ रही है।
करनाल से विधायक मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद कहा कि पार्टी नेतृत्व उनको जो भी जिम्मेदारी सौंपेंगे, वे उसे बखूबी निभाएंगे।
खट्टर के इस्तीफे के बाद खाली हुई करनाल सीट से नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उपचुनाव लड़ेंगे। फिलहाल वह हरियाणा के गुरुक्षेत्र से सांसद हैं।
खट्टर ने सोमवार को सीएम पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
No related posts found.