

हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन एवं आईटी) डाॅ ए एस चावला ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को चुनाव में मताधिकार का इस्तेमाल करने की शपथ दिलाई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़: हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन एवं आईटी) डाॅ ए एस चावला ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को चुनाव में मताधिकार का इस्तेमाल करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाये रखने की शपथ दिलाई।
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी चुनावों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की शपथ दिलाई। (वार्ता)
No related posts found.