Haryana: जींद के पार्क में मिली एक दिन की बच्ची, बेसहरा छोड़कर चली गई मां, रोने की आवाज सुनकर लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराई

जींद शहर के पटियाला चौक स्थित विवेकानंद पार्क में शुक्रवार की सुबह एक नवजात बच्ची मिली जिसे कथित तौर पर परिजन बेसहारा छोड़ गए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 29 September 2023, 6:31 PM IST
google-preferred

जींद: जींद शहर के पटियाला चौक स्थित विवेकानंद पार्क में शुक्रवार की सुबह एक नवजात बच्ची मिली जिसे कथित तौर पर परिजन बेसहारा छोड़ गए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बच्ची को जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल लाया गया और एहतियात उसे विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में भर्ती किया गया है। हालांकि बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ है और उसकी देखभाल अस्पताल की नर्स कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि पार्क में बच्ची के रोने की आवाज सुन वहां मौजूद लोग नजदीक गए और कपड़े में लिपटी बच्ची को देखा और उसकी जानकारी पुलिस को दी।

प्रवक्ता ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची के सिविल अस्पताल ले गई।

नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ. रघुवीर पूनिया ने बताया कि बच्ची एक दिन की है और स्वस्थ है। उन्होंने कहा कि कोई अभिभावक अपनी बच्ची को पार्क में छोडक़र चला गया है।

पुलिस ने बताया कि वह बच्ची के माता-पिता का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Published : 
  • 29 September 2023, 6:31 PM IST

Related News

No related posts found.