Kisan Andolan: जींद में किसानों की महापंचायत, टूटा मंच, राकेश टिकैत बोले- गद्दी वापसी की बात पर क्या करेगी सरकार

डीएन ब्यूरो

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के जारी आंदोलन के बीच आज हरियाणा के जींद में किसानों की महापंचायत हो रही है। इसमें राकेश टिकैत भी शिरकत कर रहे हैं। जानिये ताजा अपडेट

महापंचायत में  बड़ी संख्या में पहुंचे किसान
महापंचायत में बड़ी संख्या में पहुंचे किसान


जींद: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन के बीच  हरियाणा के जींद में आज किसानों की महापंचायत हो रही है। इसमें भारी संख्या में किसान पहुंचे है। किसानों के साथ ही कई खापों के बड़े नेता भी इसमें शामिल हैं। महापंचायत में एक बार थोड़ी देर के लिये उस समय के लिये अफरातफरी मच गई, जब महापंचायत का मंच टूटा गया और मंच पर मौजूद राकेश टिकैत समेत कई नेता नीचे जमीन पर गिर पड़े। मंच पर तय सीमा से अधिक लोग चढ़ गए थे, जिसके बाद मंच ही टूट पड़ा।

मंच टूटने से थोड़ी देर के लिये मची अफरा-तफरी 

महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जब-जब राजा डरता है, तब-तब किलेबंदी करता है। दिल्ली में आंदोलन स्थल के सामने कीलें लगाई जा रही हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि अभी हमने बिल वापसी की बात की है, अगर गद्दी वापसी की बात हुई तो क्या करोगे। टिकैत ने कहा कि अभी जींद वालों को दिल्ली कूच की जरूरत नहीं है, आप यहां पर ही रहे।

यह भी पढ़ें | Kisan Andolan: चरखी दादरी में किसानों की महापंचायत आज, राकेश टिकैत भरेंगे नया जोश, जानिये ताजा अपडेट

जींद के कंडेला गांव में हो रही इस किसान महापंचायत पर देश की नजरें टिकी हुई हैं। कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच बुलाई गई महापंचायत में कई किसानों, किसान यूनियनों के नेताओं के अलावा 50 खापों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इस महापंचायत में किसान आंदोलन को लेकर आगे की नई रणनीति बनाई जायेगी। 

किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए यहां खाप के जुड़े कई नेताओं का जमावड़ा है। महापंचायत में कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी की मांग की जाएगी। महापंचायत के मद्देजनर यहां सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं।

यह भी पढ़ें | Farmers Protest: दो किसानों की टीकरी बॉर्डर पर मौत, कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान हार्ट अटैक से गई जान

 










संबंधित समाचार