Haryana Election: हरियाणा में वोटिंग जारी, EVM में कैद होगी 1031 उम्मीदारों की किस्मत

हरियाणा की 90 विधानसभाओं के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 October 2024, 8:00 AM IST
google-preferred

चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) में 90 सीटों (Seats) के लिए मतदान (Voting) सुबह 7 बजे से शुरु हो गया है। 1031 प्रत्याशियों  के भाग्य का फैसला आज मतदान पेटी (Ballot Box) में बंद होगा। राज्य के दो करोड़ तीन लाख वोटर (Voters) 1031 प्रत्याशियों (Candidates) में से 90 विधायक चुनेंगे। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी और शाम 6 बजे तक जो लोग लाइनों में खड़े होंगे, वे वोट दे सकेंगे। 

मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए उत्सुक हैं और अपने मतदान केंद्रों पर समय से पहुंच रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई और यह शाम 6 बजे तक चलेगी। इस चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी से लेकर जजपा और इंडियन नेशनल लोकदल ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

फरीदाबाद की 12 सीटों पर कुल 132 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवार तिगांव सीट पर हैं, जहां 17 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि पुन्हाना सीट पर केवल 7 उम्मीदवार हैं।

BJP- कांग्रेस ने 89 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
जानकारी के अनुसार हरियाणा चुनाव के लिए BJP ने 90 में से 89 सीटों पर कैंडिडेट खड़े किए हैं। कांग्रेस ने भी 89 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। CPM एक सीट पर चुनाव लड़ रही है।

JJP-आजाद समाज पार्टी गठबंधन 78 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इनमें से JJP ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि 12 सीटें ASP को दी गई हैं। ILND 51 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि उसने अपनी सहयोगी BSP को 35 सीटें दी हैं।

कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर
इन चुनावों में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के बीच है। दोनों पार्टियों के बीच तगड़ी टक्कर होने की संभावना है। मतगणना 8 अक्तूबर को होगी।

2 करोड़ से ज्यादा मतदाता
हरियाणा के 20,354,350 मतदाता मैदान में उतरे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 10,775,957 पुरुष मतदाता और 9,577,926 महिला मतदाता हैं। अन्य मतदाताओं की संख्या 467 है। वोटिंग के लिए प्रदेश में 20,632 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। वोटिंग के दौरान वोटर अपने साथ मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

No related posts found.