

हरियाणा में शनिवार को सभी 90 सीटों पर मतदान हो रहा है। प्रदेश की इन 90 सीटों पर कुल 1031 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंड़ीगढ़: हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए आज यानी शनिवार को मतदान (Voting) हो रहा है। राज्य में एक ही चरण में सभी 22 जिलों की 90 सीटों (Seat) के लिए वोटिंग हो रही है। करीब 2 करोड़ मतदाता (Voer) अपने मतदान का प्रयोग कर रहे है। चुनाव को लेकर हरियाणा के मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी- लंबी कतारें लगी हुई है।
क्या कहा दिग्गजों ने
हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) ने कहा कि सबसे पहले मैं हरियाणा की जनता से अनुरोध करूंगा कि मतदान जरूर करें।। दूसरा हरियाणा का मूड साफ दिख रहा है कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बन रही है। 10 साल में डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा में जबरदस्त काम किया है।।। कांग्रेस झूठ और लूट की राजनीति करती है। हरियाणा ने मन बना लिया है कि तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है।
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा (Congress MP Kumari Selja) ने कहा कि आज एकतरफा मुकाबला है और लोग यह दिखा भी रहे हैं। कांग्रेस पार्टी और हम नीति और नेतृत्व पर मजबूत हैं। हम राज्य की सभी 90 सीटें जीतने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी जुमले वाली पार्टी है।
पहलवान और जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने कहा कि मतदान बहुत बड़ा उत्सव है। पूरा हरियाणा मतदान करने जा रहा है। नशा बहुत बड़ा मुद्दा है, चिंता का विषय है। हम 5 साल दिन राम मेहनत करके अपने दायित्व को निभाएंगे।
बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने दावा किया है कि हरियाणा के अंदर बीजेपी की सरकार बनेगी और इस बार बहुमत के साथ बनेगी।
कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने कहा, "मैं पिछले साल कैथल में जहां भी गया, मुझे जनता से अपार प्यार और आशीर्वाद मिला। मुझे पता है कि लोग अब बदलाव चाहते हैं। वे पिछले 10 वर्षों की भाजपा सरकार से तंग आ चुके हैं।" उन्होंने दावा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी।
मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने दावा किया है कि करनाल की सभी 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत होगी। उन्होंने विश्वास जताया है कि हरियाणा में बीजेपी नए रिकॉर्ड के साथ जीतकर आएगी।
उचाना कलां सीट से जेजेपी के उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस बार जननायक जनहित पार्टी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन में हैं और हमें अच्छे नंबर मिलेंगे। हमें विश्वास है कि जिस तरह से हमने हरियाणा के लिए काम किया है, हमारे गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा और हमारे सहयोगियों को हरियाणा के विकास के लिए काम करने का मौका दिया जाएगा।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/