Haryana: दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर लगायाआरोप,नौ साल में पदक विजेता खिलाड़ियों को नहीं मिला मान-सम्मान

डीएन ब्यूरो

एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में पिछले नौ साल में पदक विजेता खिलाड़ियों को मान-सम्मान नहीं मिला है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा
राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा


सोनीपत: एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में पिछले नौ साल में पदक विजेता खिलाड़ियों को मान-सम्मान नहीं मिला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा की पिछली हुड्डा सरकार के समय जब भी कोई खिलाड़ी बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतकर आता था तो सरकार की तरफ से पद के साथ ही भरपूर पैसा और मान-सम्मान मिलता था।

यह भी पढ़ें | कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा

उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार के समय ‘पदक लाओ पद पाओ’ की नीति के तहत 750 से ज्यादा खिलाड़ियों को विभिन्न पदों पर सीधे नौकरियां दी गई थीं, लेकिन पिछले नौ साल से न तो पदक विजेता खिलाड़ियों को मान-सम्मान मिला है और न ही ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति के तहत सरकारी नौकरियां मिली हैं।

दीपेंद्र ने घोषणा की कि अगर मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार ऐसा नहीं करती हैं तो प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति फिर से लागू कर पदक विजेताओं को पद, पैसा और प्रतिष्ठा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें | राजनीति के कोर्ट में शामिल हुई बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, कहा...

वह सोनीपत के भैंसवालकलां गांव में पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे।










संबंधित समाचार