हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बुलायी उच्चस्तरीय बैठक

डीएन ब्यूरो

स्पेशल सीबीआई अदालत द्वारा रेप केस में बाबा राम रहीम को सजा सुनाने के बाद के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उच्चस्तरीय बैठक बुलायी है।

मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री हरियाणा
मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री हरियाणा


चण्डीगढ़: साध्वी रेप केस में बाबा राम रहीम को स्पेशल सीबीआई अदालत द्वारा 10 साल की सजा सुनाये जाने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उच्चस्तरीय बैठक बुलायी है।

यह भी पढ़ें: हिंसा पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- राम रहीम की संपत्ति बेचकर करें नुकसान की भरपाई

इस उच्च स्तरीय बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में शांति बनाये रखने की भी अपील की है। राम रहीम को दोषी करार दिये जाने के बाद पंचकूला में भारी हिंसा भड़की थी। इस हिंसा के लिये हरियाणा के मुख्यमंत्री को सबसे ज्यादा जिम्मेदार माना गया। माना जा रहा है कि आज की इस उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री खट्टर राज्य में कानून-व्यवस्था की जानकारी लेंगे और सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें: राजनीतिक फायदे के लिये हुई हिंसा: हाईकोर्ट

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में रहेगी। उन्होंने लोगों से कोर्ट के फैसले का सम्मान करेने की अपील की।










संबंधित समाचार