हरियाणा बोर्ड ने 12वीं के नतीजे किए घोषित, यहां पढ़ें कैस देख सकते है रिजल्ट…

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने गुरुवार देर शाम 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों का इंतजार खत्म करते हुए परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं।

Updated : 18 May 2017, 5:29 PM IST
google-preferred

भिवानी: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों को गुरुवार शाम में घोषित कर दिया है। करीब 2 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने इस साल ये एग्जाम दिया था। इस रिजल्ट को बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट hbse.nic.in पर जारी किया है।

इस साल 12वीं का परीक्षा परिणाम 65.4 फीसदी रहा। इस बार फिर से लड़कियों ने मारी है। 57.58 फीसदी छात्रों के मुकाबले 73.44 फीसदी छात्राएं पास हुई। राजकीय विद्यालयों ने निजी स्कूलों को पछाड़ा है। बोर्ड चेयरमैन और सचिव संयुक्त प्रेस वार्ता करके परिणाम घो​षित किया।

 

इस साल 2 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी ने 12वीं की परीक्षा दी जिनमें से 1 लाख 36 हजार 8 छात्र पास हुए। इस परीक्षा में 1,18,866 छात्र बैठे थे जिनमें 68,446 पास हुए और 92,001 प्रविष्ठ छात्राओं में से 67,562 पास हुई। 42,245 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है, 30,966 परीक्षार्थी फेल हुए हैं।

 

कैसे देखें रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hbse.nic.in, bseh.org.in पर जाएं

इसके बाद रिजल्ट्स लिंक पर क्लिक करें

लिंक पर जाकर अपने रोल नंबर भरें

सबमिट बटन पर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं

अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें

Published : 
  • 18 May 2017, 5:29 PM IST

Related News

No related posts found.