पशुवध नियम पर यू-टर्न के मूड में केंद्र, बदलाव के सुझावों पर विचार को तैयार सरकार

डीएन संवाददाता

मवेशियों की खरीद-फरोख्त को लेकर केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन पर बढ़ते विवाद के बीच केंद्र सरकार अब यू टर्न के मूड में दिख रही है। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि पशुवध संबंधी अधिसूचना में बदलाव के लिए आए सुझावों पर सरकार विचार कर रही है।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नयी दिल्ली: सरकार ने रविवार को कहा कि वह मवेशी वध अधिसूचना को लेकर विभिन्न समूहों द्वारा दिये गये सुझावों का स्वागत करती है और आदेश को लेकर बढ़ते विवाद के बीच इसे प्रतिष्ठा के मुद्दे के तौर पर नहीं देख रही। पर्यावरण मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा कि इस अधिसूचना के पीछे मंशा किसी खास समूह को नुकसान पहुंचाना, लोगों की खाने की आदत को प्रभावित करना या बूचड़खानों के कारोबार को प्रभावित करना नहीं है।

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमारे पास जो सुझाव आये हैं उनकी समीक्षा की जायेगी। यह सरकार के लिये प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं है।’’ मंत्री से पूछा गया था कि क्या इन सुझावों की समीक्षा की जा रही है और क्या सरकार इस मुद्दे पर वैकल्पिक विचारों पर भी ध्यान देगी। जारी










संबंधित समाचार