Baba Ramdev: बाबा रामदेव फिर चर्चा में, योग गुरु ने एलोपैथी के बाद अब ज्योतिष पर साधा निशाना, दिया ये बयान

योग गुरु बाबा रामदेव अपने एक नये बयान के कारण फिर चर्चा में आ गये हैं। एलोपैथी पर दिये गये बयान के बाद विवादों में घिरे रामदेव ने अब ज्योतिष पर निशाना साधा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 June 2021, 2:08 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथी पर दिये बयान का विवाद अभी थमा भी न था कि योग गुरु फिर से चर्चा में आ गये हैं। अपने एक नये बयान के कारण रामदेव को लेकर फिर चर्चा जोर पकड़ने लगी है। एलोपैथी पर दिये बयान के बाद विवादों में घिरे रामदेव ने अब ज्योतिष पर निशाना साधा है। बाबा रामदेव ने कहा कि ज्योतिषी का काम करने वाले काल, घड़ी,  मुहूर्त के नाम पर लोगों के बहकाते रहते हैं, जबकि सारे मुहूर्त भगवान ने खुद बना रखे हैं। 

हरिद्वार में योग शिविर में योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि ज्योतिषी मुहूर्त के नाम पर लोगों के बहकाते रहते हैं। ज्योतिषी भी पूरे एक लाख करोड़ की इंडस्ट्री है। ये बैठे-बैठे ही लोगों की किस्मत बताते हैं, उन्हें बहकातें है। कोई नहीं जानता कि कब क्या होना है। सारे मुहूर्त भगवान ने खुद बना रखे हैं। 

योग गुरु ने कहा कि किसी ज्योतिषी ने यह कभी नहीं बताया कि कोरोना आने वाला है। यह भी किसी ने नहीं बताया कि इसके बाद ब्लैक फंगस भी आने वाला है। जब मोदी जी ने पांच सौ और एक हजार के नोट बंद किए तो किसी को पता नहीं चला।

राम देव ने कहा कि किसी ने यह नहीं बताया कि कोरोना का समाधान बाबा रामदेव कोरोनिल से देने वाले हैं। मैं तो विशुद्ध रूप से हिंदी और संस्कृत बोलता हूं। बीच-बीच में अंग्रेजी बोलने वालों को भी ठोकता हूं। क्योंकि यह बोलते थे कि हिंदी और संस्कृत बोलने वाला बड़ा आदमी नहीं बन सकता।

Published : 
  • 2 June 2021, 2:08 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement