Uttarakhand: रुड़की में बड़ा हादसा, ईंट भट्टे की दीवार गिरने से 6 मजदूरों की मौत, तीन गंभीर, रेसक्यू जारी

डीएन संवाददाता

उत्तराखंड के रुड़की में मंगवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन दीवार गिरने के आधा दर्जन मजदूरों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मौके पर रेसक्यू अभियान जारी
मौके पर रेसक्यू अभियान जारी


रुड़की (हरिद्वार): मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां ईंट भट्टे की निर्माणाधीन दीवार गिरने से 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल तीन श्रमिकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में अभी कुछ और मजदूरों के फंसे होने की खबरें आ रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दीवार गिरने की यह घटना गलौर के लहबोली गांव की है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई। जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है। मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है।

मौक पर मौजूद लोग

आधा दर्जन श्रमिकों की मौत से पीड़ित परिजन गुस्से में है। पीड़त परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए है और शवों को मौके से नहीं उठाने दे रहे हैं। भट्ठा मालिक को भी मौके पर बुलाने की मांग की जा रही है।

बताया जाता है कि मलबे में अभी भी कुछ मजदूर फंसे हुए हैं। 6 श्रमिकों की मौत से आधा दर्जन परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसे के बाद मौके चीख-पुकार मची हुई है। 










संबंधित समाचार