हरदोई में बड़ा रेल हादसा.. मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों का आवागमन प्रभावित

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शनिवार को एक भीषण रेल हादसा हो गया। मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे गए जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। डाइनामाइट न्यूज एक्सक्लूसिव..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 December 2018, 6:02 PM IST
google-preferred

हरदोई: यूपी के हरदोई में शनिवार को बड़ा रेल हादसा हो गया। जिले के बघौली रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 20 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद से अप और डाउन ट्रैक बाधित है। 

यह भी पढ़ें: यूपी में टला बड़ा रेल हादसा, बापूधाम एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्‍त होने से बाल-बाल बची

कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे बघौली स्टेशन के पास शाम सवा चार बजे के करीब पटरी से उतरे हैं। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: हाई स्पीड ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त.. सात लोगों की मौत , 46 घायल

मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी नागपुर से पटना होते हुए सहारनपुर-मुंबई तक जाने वाली मालगाड़ी पर कोयला लोड था। लेकिन हरदोई के बघौली स्टेशन के पास में डिरेल हो गई। इस भीषण रेल हादसे का फिल्हाल अभी पता नही चल पाया है। हादसे में हलांकि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है।

इस भयंकर रेल हादसे में लखनऊ-दिल्ली रूट पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।

No related posts found.