कुवैत के शासक के निधन पर शोक जताने खाड़ी देश जा रहे हैं हरदीप पुरी

डीएन ब्यूरो

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी कुवैत के शासक अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन पर शोक जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष दूत के तौर पर रविवार को खाड़ी देश की यात्रा कर रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी


नयी दिल्ली: पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी कुवैत के शासक अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन पर शोक जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष दूत के तौर पर रविवार को खाड़ी देश की यात्रा कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विदेश मंत्रालय ने बताया कि पुरी कुवैत के नए अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी की ओर से शोक व्यक्त करने वाले निजी पत्र भी सौंपेंगे।

कुवैत के सरकारी टेलीविजन ने शनिवार को घोषणा की कि अमीर जबर अल-सबा का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।

नयी दिल्ली ने दिवंगत नेता के सम्मान में 17 दिसंबर को ‘‘राजकीय शोक’’ की घोषणा की है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘सरकार और भारत के लोग कुवैत के शासक महामहिम अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के 16 दिसंबर को हुए निधन पर गहन संवेदना व्यक्त करते हैं।’’










संबंधित समाचार