Harda Blast: कई लोगों की मौत की सूचना पर NHRC सख्त, MP सरकार और पुलिस प्रमुख को भेजा नोटिस

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हरदा में एक पटाखा इकाई में विस्फोट मामले में मध्य प्रदेश सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस भेजा है। इस घटना में 10 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

MP सरकार को भेजा नोटिस
MP सरकार को भेजा नोटिस


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हरदा में एक पटाखा इकाई में विस्फोट मामले में मध्य प्रदेश सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस भेजा है। इस घटना में 10 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें: हरदा में नये कलेक्टर और एसपी तैनात, जानिए किसे मिली ये कमान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक बयान में कहा कि धमाके का असर फैक्टरी के आसपास कई किलोमीटर तक महसूस किया गया। बयान में कहा गया,‘‘ एक कथित वीडियो में शव सड़कों और खेतों में पड़े दिखाई दे रहे हैं।’’

यह भी पढ़ें: भाजपा सांसदों ने हल्द्वानी हिंसा के पीछे बताई ये वजह

एनएचआरसी ने कहा कि उसने घटना पर मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है और चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।










संबंधित समाचार