Happy Independence Day: 77वें स्वतंत्रता दिवस पर सबसे पहले राजघाट पहुंचे पीएम मोदी, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धाजंलि अर्पित की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रधानमंत्री मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि


नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धाजंलि अर्पित की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपने सरकारी आवास से निकलने के बाद प्रधानमंत्री सीधे राजघाट पहुंचे और बापू की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

यह भी पढ़ें | महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज, प्रधानमंत्री ने राजघाट-विजयघाट जाकर दी श्रद्धांजलि

इससे पहले, उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ के जरिए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं। जय हिंद!’’

यह भी पढ़ें | पीएम मोदी ने जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि , जानिये क्या कहा

प्रधानमंत्री आज लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। ध्वजारोहण के बाद तिरंगे को सलामी दी जाएगी और फिर भारतीय वायु सेना के दो उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर पुष्‍प वर्षा करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री लगातार 10वीं बार लाल किले से देश को संबोधित करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पूरी दिल्ली सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।










संबंधित समाचार