Happy Friendsship Day 2022: दुनिया भर के लोग अलग-अलग अंदाज में कर रहे फ्रेंडिशिप को सेलिब्रेट, जानिये इससे जुड़ी काम की बातें

डीएन ब्यूरो

इस साल 7 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मानाया जा रहा है। दोस्तों के साथ पार्टी करना, घूमना और समय बिताना सभी को अच्छा लगता है। आप फ्रेंडशिप डे के मौके पर इस प्रकार बधाई संदेश भेज सकते है। जानिए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

7 अगस्त को मनाय जाता है फ्रेंडशिप डे  (फाइल फोटो )
7 अगस्त को मनाय जाता है फ्रेंडशिप डे (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: इस साल 7 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। दुनिया में दोस्त से बड़ा कोई धन नहीं। अगर सच्चा दोस्त मिल जाए तो जिंदगी संवर जाती है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए लोगों ने प्लानिंग शरु कर दी है। क्योकि ये दिन दोस्तों को समर्पित होता है और लोग अपने-अपने अंदाज में फ्रेंडिशिप को सेलिब्रेट करते है। 

जैसे दोस्तों के साथ पार्टी करना, घूमना और समय बिताना सभी को अच्छा लगता है। ये दिन दोस्तों के लिए और भी ज्यादा खास होतैा है। ऐसे मौके पर कुछ लोग बाहर तो कहीं दुर बेटे दोस्तो को बेस्ट मेसेज करते है। लेकिन सबसे बड़ी परेशानी यें होती है। कि दूर बेटे दोस्तो के लिए कुछ सपेशल गिफ्ट देकर फ्रेंडशिप डे  विश करें। 

कॉफी मग दें

आजकल कॉफी मग ट्रेंडिग में है और साथ ही इस्तेमाल करने वाली भी चीज़ है। आप मग पर उलकी फोटो भी लागवा सकते हो। या फिर कोई खूबसूरत संदेश क्रिएट करा सकते हैं। 

फोटो फ्रेम

फोटो फ्रेम एक ऐसा गिफ्ट है, जिसमें आप अपने और अपने दोस्त की यादों को समेंट कर रख सकते है। आपके दोस्त को ये गिस्ट के तोर पर बहुत अच्छा लगेगा।

ग्रीन प्लांट दें

आगर आपका दोस्त नेचर लवर है, तो आप उन्हें सुंदर-सा ग्रीन प्लांट गिफ्त कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने दोस्त को इंडोर प्लांट गिफ्ट करें। इससे कमरे के अंदर की हवा शुद्द रहेगी। इसके अलावा, घर की शोभा भी बढे़गी।










संबंधित समाचार