Happy Birthday SRK: जानिए किंग खान के 10 फेमस डायलॉग्‍स

बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान 2 नवंबर यानी शनिवार को अपना 59वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 November 2024, 10:20 AM IST
google-preferred

मुंबई: हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर अभिनेता और किंग खान के नाम से छाए शाहरुख खान का आज 59वां जन्म दिन है। उनके देश विदेश के फैन उन्हें शुभकामनाएं भेज रहे हैं। दिल्ली में जन्में शाहरुख की करियर यात्रा को देखें तो, उनकी पहली फिल्म 'दीवाना' (1992) थी, जिसमें वे ऋषि कपूर और दिव्या भारती के साथ नजर आए। इस फिल्म में शाहरुख की एंट्री ने ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड प्रदान किया गया था।

शाहरुख को मिला फैंस का जमकर प्यार
इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में निगेटिव रोल भी किए, जिसमें डर, बाजीगर और अंजाम जैसी फिल्मों का नाम शामिल हैं। शाहरुख ने इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। शाहरुख की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995), जो हिंदी सिनेमा की सबसे सफल और प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक मानी जाती है। 

शाहरुख ने कई यादगार डायलॉग्स दिए हैं, जो उनके करियर का हिस्सा बन चुके हैं। शाहरुख के 10 फेमस डायलॉग्स कुछ इस प्रकार है, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई:

1. "कभी कभी जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है... और हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं।"
बाजीगर (1993)

2. सच्ची मोहब्बत को पहचानने के लिए लिए आंखों की नहीं, दिल की जरूरत होती है।" 
डर (1993)

3. "बड़े-बड़े शहरों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं, सेनोरिटा।" 
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)

4. "राहुल, नाम तो सुना होगा?"
दिल तो पागल है (1997)

5. "हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है.. और प्यार... एक बार ही होता है." 
 कुछ कुछ होता है (1998)

6.  "जिंदगी में कुछ बनना हो, हासिल करना हो, कुछ जीतना हो तो हमेशा अपने दिल की सुनो। और अगर दिल से भी जवाब ना आए...तो अपनी आंखें बंद करके अपनी मां और बाबा का नाम लो, फिर देखना तुम हर मंजिल पा सकोगे हर मुश्किल आसान हो जाएगी..जीत तुम्हारी होगी..सिर्फ तुम्हारी"
कभी खुशी कभी गम (2001)

7. "कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने की कोशिश में लग जाती है"
ओम शांति ओम (2007)

8. "सत्तर मिनट...सत्तर मिनट है तुम्हारे पास, शायद तुम्हारी जिंदगी के सबसे खास सत्तर मिनट, आज तुम अच्छा खेलो या बुरा ये सत्तर मिनट तुम्हें जिंदगी भर याद रहेंगे"
चक दे इंडिया (2007)

9. दिल तो सबके पास होता है, लेकिन सब दिलवाले नहीं होते
दिलवाले (2015)

10. "डॉन्ट अंडरएस्टिमेट द पावर ऑफ ए कॉमन मैन," 
चेन्नई एक्सप्रेस (2013)

शाहरुख ने बनाई खास जगह 
शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों और डायलॉग्स के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में जो छाप छोड़ी है, उसने फैंस के दिलों में एक खास बनाई है। उनके डायलॉग्स और अभिनय की गहराई ने उन्हें एक ऐसा स्टार बना दिया है, जो सिनेमा के हर दौर में चमकता रहेगा। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com

Published : 
  • 2 November 2024, 10:20 AM IST

Related News

No related posts found.