Hamirpur: शिकायत करने आए फरियादी ने कोतवाली में खाया जहर, मौत से मचा हड़कंप

हमीरपुर जिले में पड़ोसियों की शिकायत लेकर सदर कोतवाली पहुंचे एक पीड़ित की सुनवाई न होने पर उसने शराब में जहर मिलाकर पी लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 June 2024, 6:36 PM IST
google-preferred

हमीरपुर: पड़ोसियों की शिकायत लेकर सदर कोतवाली पहुंचे एक पीड़ित की सुनवाई न होने पर उसने शराब में जहर मिलाकर पी लिया। इससे पहले उसने कोतवाली के बाहर सड़क पर लेटकर हंगामा किया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। पड़ोसियों ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की थी। जिसकी वह शिकायत करने कोतवाली आया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यालय के चुनकी का डेरा निवासी अमर सिंह (50) शनिवार दोपहर सदर कोतवाली पहुंचा। यहां वह सड़क पर लेटकर पुलिस को गाली गलौज कर हंगामा करता रहा। फिर उसने पुलिस से कहा कि उसने सल्फास खाया है। इसके बाद ही अचानक वह उल्टी करने लगा।

जिस पर पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी इलाज दौरान मौत हो गई। अमर सिंह के बेटे राजेश ने बताया कि उसके पिता के साथ पड़ोस के दो लोगों ने शुक्रवार शाम व शनिवार को गाली गलौज कर मारपीट की थी।

जिसकी शिकायत करने वह कोतवाली आए थे। जहां से कोतवाली पुलिस ने उन्हें भगा दिया। जिससे आक्रोशित होकर उन्होंने शराब में सल्फास मिलाकर पी लिया।

सदर कोतवाली प्रभारी डीके मिश्रा ने बताया कि अमर सिंह कोतवाली के कोई अंदर नहीं आया और न ही कोई शिकायत की है। बाहर ही सड़क पर लेट गया। जिसकी सूचना पर वह स्वयं बाहर निकलकर गए और उसे जिला अस्पताल भेजा। मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Published :