हमीरपुर: दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद दोनों में लगी आग, एक की जलकर मौत एक झुलसा
यूपी के हमीरपुर में दो ट्रकों की टक्कर के बाद दोनों में आग लग गई। आग में झुलसने से एक चालक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया।

हमीरपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र के राठ तिराहे पर दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद दोनों आग की चपेट में आ गए। आग लगने से एक ट्रक के चालक की जलकर मौत हो गई जबकि दूसरे ट्रक का चालक आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। लोगों ने उसे बचाकर अस्पताल में भर्ती करवाया है।
हमीरपुर: तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत होने से दोनों ट्रकों में लगी भीषण आग, चालक की ट्रक में फंसकर जलकर हुई दर्दनाक मौत#Hamirpur #Roadaccident #truck pic.twitter.com/VyGAG4wSMd
यह भी पढ़ें | गुजरात की केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, धमाके के बाद कारखाने में लगी आग, दो लोगों की मौत, 12 झुलसे
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 19, 2024
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में देर रात दो ट्रकों में टक्कर लगने के बाद दोनों में आग लग गई। हादसे का लाइव वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है। वहीं आग की चपेट में आकर एक चालक की मौत होने के साथ दूसरा गंभीर घायल है। मामले की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जलते हुए दोनों ट्रकों से विस्फोट हो रहे थे जिसके कारण फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। वहीं आस-पास के लोगों ने ट्रक में आग लगने का वीडियो बना लिया था। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: मुंबई में अस्पताल के पास स्थित 20 मंजिला इमारत में भीषण आग, 7 लोगों की मौत, 15 घायल