करोड़ों की लागत से बन रहा 75 मीटर लंबा निर्माणाधीन पुल ढहा, मचा हड़कंप, जानिये पूरा अपडेट

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में बृहस्पतिवार रात को एक निर्माणाधीन पुल ढह गया। कुल 75 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण 2,423 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 March 2023, 1:35 PM IST
google-preferred

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में बृहस्पतिवार रात को एक निर्माणाधीन पुल ढह गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह पुल रात में जिस समय ढहा, उस समय निर्माण कर्मी वहां मौजूद नहीं थे। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

कुल 75 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण 2,423 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में सहायक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को पुल के निरीक्षण के दौरान तकनीकी कमियों का पता चला और ठेकेदार को इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।

जिले में विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय चौधरी ने कहा कि कार्यकारी अभियंता से रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि वह फिर से घटनास्थल का दौरा करेंगे।

पुल निर्माण कार्य 2021 में शुरू हुआ था। सरकार ठेकेदार को कुल लागत का 35 प्रतिशत भुगतान कर चुकी है।

Published : 
  • 31 March 2023, 1:35 PM IST

Advertisement
Advertisement