1600 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी 'हाफ गर्लफ्रेंड'

डीएन ब्यूरो

श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' 19 मई को भारत में 1600 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। एनएच स्टूडियोज ने मोहित सूरी निर्देशित फिल्म के वितरण अधिकार हासिल किए हैं।

हाफ गर्लफ्रेंड का पोस्टर
हाफ गर्लफ्रेंड का पोस्टर


मुंबई: श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' 19 मई को देशभर के 1600 स्‍क्रीन पर रिलीज होने जा रही है। एनएच स्टूडियोज ने मोहित सूरी निर्देशित फिल्म के वितरण अधिकार खरीद किए हैं। 
एनएच स्टूडियोज के प्रबंध निदेशक श्रेयांस हीरावत ने एक बयान में कहा कि चेतन भगत जैसे युवा लेखकों की किताबों पर बनी फिल्में युवाओं को बेहद पसंद आती हैं, जैसा कि इससे पहले भी देखा गया है। हम 'हाफ गर्लफ्रेंड' की कहानी और कलाकारों के अभिनय को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्‍म में श्रद्धा और अर्जुन की जोड़ी पहली बार साथ नजर आने वाली है जबकि मोहित सूरी तीसरी बार अपनी पसंदीदा एक्‍ट्रेस श्रद्धा को डायरेक्‍टर करते हुए नजर आएंगे।


हीरावत ने कहा किसी भी फिल्म की सफलता के लिए उसे दर्शकों तक पहुंचाना जरूरी है। हमारी पिछली फिल्म बेगम जान की कहानी बेहद अलग और दमदार थी। हमारी पिछली फिल्म ‘बेगम जान’ की कहानी बेहद अलग और दमदार थी। इसलिए हमने उसे 956 स्क्रीन्स पर ही रिलीज किया था। 


हाफ गर्लफ्रेंड चेतन भगत का चौथा उपन्यास है जिस पर फिल्म बनाई गई है। इससे पहले उनके नॉवेल वन नाइट ऐट कॉल सेंटर पर हैलो, 3 मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ पर काय पो चे और 2 स्टेट्स पर इसी नाम की फिल्म बन चुकी है। राजकुमार हीरानी के निर्देशन में बनी आमिर खान की 3 इडियट्स चेतन भगत के पहले उपन्यास फाइव पॉइंट समवन से प्रेरित थी।
 










संबंधित समाचार